Friday, December 1, 2023
Latest:

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार का बेगूसराय देशभर में सबसे प्रदूषित शहर, टॉप- 10 में पटना समेत प्रदेश के 9 शहर शामिल..

पूरे बिहार में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शनिवार की शाम चार बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में नौ शहर बिहार के हैं. प्रदूषण मामले में देश में बेगूसराय नंबर वन और छपरा दूसरे नंबर पर है. वहीं, राजधानी पटना देश से तीसरे सबसे प्रदूषित शहर में शुमार हो गया है.

रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक बेगूसराय का एक्यूआइ 382 दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर छपरा शहर का एक्यूआइ 376 रहा. इसके अलावा पटना का एक्यूआइ 375 होने के कारण देश का तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा. रिपोर्ट के अनुसार किसी भी अन्य राज्य की तुलना में बिहार के शहर सबसे अधिक प्रदूषित हो रहे हैं. यहां के 10 से अधिक शहरों की वायु गुणवत्ता ‘अधिक खराब’ की श्रेणी में दर्ज की जा रही है.

IMG 20231027 WA0021

मुरादपुर स्टेशन पर एक्यूआइ 450 दर्ज

प्रदूषण को लेकर शहर के भीतर सबसे खराब स्थिति मुरादपुर अशोक राजपथ की है. शनिवार को यहां का एक्यूआइ 450 (गंभीर श्रेणी) मापा गया. इसके अलावा दानापुर के डीआरएम ऑफिस के पास एक्यूआइ 361 (बेहद खराब श्रेणी), शिकारपुर, पटना सिटी के पास एक्यूआइ 382 (बेहद खराब श्रेणी), तारामंडल के पास एक्यूआइ 265 ( खराब श्रेणी), राजवंशीनगर में पास एक्यूआइ 417 (गंभीर श्रेणी) और समनपूरा का एक्यूआइ 386 (बेहद खराब श्रेणी) दर्जकिया गया. वैज्ञानिकों की मानें में आने वाले समय में प्रदूषण को लेकर स्थिति और खराब हो सकती है.

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

दिल्ली और मुंबई की स्थिति बेहतर

प्रदूषण मामले में दिल्ली व मुंबई आदि शहरों की स्थिति काफी बेहतर हो रही है. शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एक्यूआइ 220, लखनऊ का एक्यूआइ 148, चेन्नई का 115 और अहमदाबाद का 141 दर्ज किया गया. वहीं मुंबई की स्थिति काफी अच्छी रही. शनिवार को मुंबई का एक्यूआइ मात्र 90 दर्ज किया गया.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230701 WA0080Samastipur Town 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20231026 WA0072IMG 20230818 WA0018 02