समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, आरक्षण कोटा बढ़ाने को लेकर सदन में आज पेश होगा बिल

आजबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. बिहार सरकार की ओर से आज आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल सदन में पेश किया जाएगा. नीतीश सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जातीय गणना की सर्वे रिपोर्ट मंगलवार को सदन में पेश किया था, जिस पर चर्चा भी हुई थी. चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक भी की थी, जिसमें आरक्षण कोटा का बैरियर 50% से बढ़ाकर 65% करने पर मुहर लगी. आज उसे सदन में पेश किया जाएगा. इसके लागू होने पर बिहार में 75 फीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा.

इन विभागों पर होंगे सवाल-जवाब:

सदन की कार्यवाही 11 में से शुरू होगी और प्रश्न काल से शुरुआत होगी. आज ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में ले जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. उसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में भी सरकार की तरफ से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा लेकिन सबकी नजर आरक्षण कोटा बढ़ाने वाले बिल पर होगी.

IMG 20231027 WA0021

आरक्षण कोटा बढ़ाने पर कैबिनेट की मुहर:

7 नवंबर को विधानसभा में और विधान परिषद में जातीय आधारित गणना की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की गई. दोनों सदनों में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से जवाब भी दिया गया और मुख्यमंत्री ने दोनों सदनों में आरक्षण कोटा बढ़ाने की बात कही. इसके अलावा गरीब परिवारों को 2 लाख मदद करने की घोषणा की. विधानसभा में चर्चा के बाद नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विशेष कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसमें चार एजेंडों पर मुहर लगी. आरक्षण कोटा बढ़ाने का एजेंडा भी उसमें शामिल था.

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण:

बिहार में फिलहाल 60% के करीब आरक्षण दिया जा रहा है लेकिन कैबिनेट में इसे बढ़ाकर 75% किए जाने की स्वीकृति दी गई है. 50% पहले से पिछड़ा-अति पिछड़ा और दलित वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर 65% किया जाएगा और 10% ईडब्ल्यूसी के लिये आरक्षण लागू है. इस तरह कुल अब 75% बिहार में आरक्षण लागू करने की तैयारी है.

IMG 20230728 WA0094 01

नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक:

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार का आरक्षण को लेकर एक बड़ा दांव माना जा रहा है. जातीय गणना करने के फैसले के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश सरकार आरक्षण बढ़ाने का अपना अंतिम दांव चलेंगे और उन्होंने वैसा ही किया भी.

IMG 20230701 WA0080

तीसरे दिन भी हंगामे के आसार:

विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. पिछले दो दिनों से लगातार विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी विधायक सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने सदन के अंदर और सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. सदन के अंदर वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं विधानसभा पोर्टिको में धरना भी दिया. आज भी कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231026 WA0072IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02