बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री के पोते को मारी गोली, JDU समर्थकों पर आरोप, RCP सिंह बोले- बिहार में गुंडाराज
बिहार में अपराधी खुलेआम सरकार और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। पिछले एक हफ्ते के अंदर दर्जनों गोली मारकर हत्या करने की वारदात सामने आ चुकी है। वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को घर के बाहर गोली मारी दी गई है।
वारदात नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव की है, जहां प्रगति कुमार उर्फ पिंटू नाम के एक व्यक्ति को घर के पास बदमाशों ने गोली मार दी, जिसको गंभीर हालात में अस्पताल रेफर किया गया है।
घर के बाहर मारी गोली
घटना को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि, “हमें जानकारी मिली कि नालंदा जिले के धरहरा गांव में प्रगति कुमार उर्फ पिंटू को गोली मार दी गई है। पुलिस स्टेशन से एक टीम को अस्पताल भेजा गया और पुलिस की दूसरी टीम धरहरा गांव में है। पहचाने गए आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने घेरी नीतीश सरकार
इधर, नालंदा गोलीकांड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस पर गोली चलाई गई वह मेरा करीबी रिश्तेदार है। वह मुझसे मिलने आता रहता है आज भी वह मुझसे मिलने आया था। लेकिन मिलने के बाद उसे मारने की कोशिश की गई।
#WATCH | "The one who was shot at is my close relative…he keeps coming to meet me, today also he came to meet me. But after he met me, there was an attempt to kill him. He was shot at and he was told that he should leave my side or else he would be killed…he (victim) is… pic.twitter.com/LE0K0YVa7v
— ANI (@ANI) September 3, 2023
आरसीपी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अब उसे गोली मारी गई और उससे कहा गया कि उसे मेरा साथ छोड़ देना चाहिए नहीं तो उसे मार दिया जाएगा। वह (पीड़ित) एक ऐसे व्यक्ति का नाम ले रहा है, जो जदयू से है। नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है इसलिए वे (जदयू ) मेरे रिश्तेदारों पर हमला कर रही है।
आरसीपी सिंह के पोते हैं पिंटू सिंह
बता दें कि घायल प्रगति कुमार उर्फ पिंटू पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के ममेरे भाई के पोते हैं, जिनको रविवार देर शाम अपराधियों ने उसके घर के पास ही पीठ में गोली मार दी और फरार हो गए।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने भी सरकार को घेरा
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित के बयान एक वीडियो पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।
बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है चाचा भतीजे की सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।
नीतीश बाबू के… pic.twitter.com/vQ3Ae4LbfD— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 3, 2023
जिला परिषद सदस्य पर आरोप
जिनको गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएससीएच रेफर कर दिया। गोली मारने का आरोप सिलाव (उत्तरी) जिला परिषद सदस्य नविता सिन्हा के पति सल्लन और देवर पर लगा है।