समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बजट पर आई बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रया, जानें क्या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को बजट पेश किया. इस बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है. नीतीश कुमार बुधवार को अपनी समाधान यात्रा पर निकले थे. आज उनका सुपौल का दौरा था. इस दौरान बजट को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह हर बार बजट देखते थे लेकिन इस बार नहीं देख सके हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि हम लौटेंगे तो एक-एक चीज को देखेंगे. अभी तो यात्रा पर घूम रहे हैं. हम तो हर बार सुनते थे. एमपी थे तो अंदर रहते थे लेकिन उसके बाद भी जिसकी भी सरकार रहे हम जरूर सुनते थे और देखते थे. पिछले सात तक पूरा सुना है. इस बार भी सुनते लेकिन पहले से मेरा कार्यक्रम तय था इसलिए नहीं सुन पाया. ये सब पहले पता नहीं था.

IMG 20220723 WA0098

हमलोगों ने अपनी बात कह दी है: सीएम

वहीं एक सवाल पर कि बिहार को कुछ मिलेगा तो इसके जवाब में सीएम ने कहा कि अभी मुझे नहीं पता है. जब घूम रहे हैं तो हमको मालूम ही हो जाएगा. कुछ लोग खबर कर ही देंगे. जब मेरा कार्यक्रम खत्म हो जाएगा. लौटने लगेंगे तो उसी समय कुछ लोग बताएंगे. सवाल दोहराने पर कि क्या लगता है बिहार को लेकर इस पर नीतीश ने आगे कहा कि हमलोगों को तो जितना कहना था जाकर कह चुके हैं. मीटिंग में हम लोगों ने अपनी बात कह दी है.

new file page 0001 1

इसके पहले नीतीश कुमार ने सुपौल में निरीक्षण को लेकर कहा कि वह यह घूम-घूम कर देख रहे हैं कि कितना काम हुआ है. कहीं कोई कमी रह गई है तो उसको पूरा किया जाए. लोगों की इच्छा भी जान रहे हैं. आज हमने जीविका दीदियों को बना दिया है तो कितना अच्छा हो गया है. स्कूल के बच्चों को देख लीजिए. ये सब अब अंग्रेजी में बोल रहा है. सोच लें कि कितना ज्यादा विकास हुआ है.

1 840x760 1

IMG 20221203 WA0074 01IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20230123 WA0094 01Post 193 scaled