लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, मुंबई बैठक के बाद राबड़ी आवास पर क्या चर्चा हुई!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंच गए। पटना स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि एक दिन पहले ही मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी। इसमें लालू और नीतीश भी गए थे। मुंबई से लौटने के बाद फिर से दोनों नेताओं की बैठक से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में इंडिया की बैठक में हिस्सा लेने के बाद शुक्रवार शाम को पटना लौटे। लालू यादव एवं तेजस्वी भी शाम में ही पटना वापस आ गए। सीएम नीतीश ने शनिवार सुबह एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद अपने घर लौटते समय वे सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुछ देर वहीं रुके। इसके बाद वहां से निकल गए।
सीएम नीतीश और आरजेडी सुप्रीमो लालू के बीच कुछ देर बातचीत हुई। हालांकि, उनके बीच किस मुद्दे पर बात हुई इस बारे में दोनों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार ने लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही इंडिया गठबंधन के मुद्दे पर भी उनके बीच चर्चा हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
सीएम नीतीश ने शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही डाउट है कि ये लोग देश में समय से पहले लोकसभा चुनाव करवाने के मूड में हैं। केंद्र को अगर करना ही है तो अब तक जाति गणना क्यों नहीं करवाई। वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव जब सदन में आएगा, तब इस पर बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी एकजुटता से बीजेपी सरकार घबरा गई है।