समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन आज, महज 6:30 घंटे में पूरा होगा सफर

पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत का ट्रायल रन शनिवार को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन शनिवार सुबह आठ बजे खुलेगी और दोपहर ढाई बजे हावड़ा पहुंचेगी। जसीडीह और आसनसोल स्टेशन पर इन ट्रेन का ठहराव होगा। हावड़ा से पटना आने के क्रम में यह ट्रेन शाम 3.55 बजे खुलेगी और रात 10.35 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी। दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने शनिवार को इस ट्रेन के पहले ट्रायल रन की पुष्टि की है।

शनिवार को ट्रेन की गति क्षमता, पटरियों की स्थिति, रास्ते के अवरोध की जांच की जाएगी। शनिवार को जोन व रेल मंडल के विशेषज्ञ अफसर भी इस ट्रेन में सवार होंगे और आने-जाने के दौरान इस ट्रायल रन के सभी पहलुओं पर नजर रखेंगे। ट्रायल रन की रिपोर्ट के आधार पर इसका समय तय किया जाएगा। हावड़ा ट्रेन 6.30 घंटे में पहुंचेगी, जबकि हावड़ा से पटना आने में छह घंटे 40 मिनट का समय लगेगा।

IMG 20220723 WA0098

दो मिनट दो जगह रुकेगी यह ट्रेन 

ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन को बीच के दो स्टेशनों पर ठहराव मिला है। जसीडीह और आसनसोल स्टेशन पर ट्रायल रन के दौरान मात्र दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। हालांकि इस रूट पर ट्रेन का ठहराव सामान्य दिनों में कितना रहेगा, इसे लेकर अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा।

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu GIMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01