बिहार में एकबार फिर NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI के दो एक्टिव सदस्य गिरफ्तार, मास्टर ट्रेनर की निशानदेही पर धराए
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में प्रतिबंधित पीएफआई के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई हुई है। एटीएस के सहयोग से नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने पीएफआई के एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी चकिया के ऑफिसर कॉलोनी वार्ड 21 से की गई है। जांच एजेंसी दोनों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई गई है।
पकड़े गए पीएफआई सदस्यों में मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शाहिद रजा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पीएफआई के मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान की निशानदेही पर एनआईए ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उस्मान सुल्तान की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। उससे पूछताछ में इन दोनों की गतिविधियों का खुलासा हुआ। उसके बाद जांच एजेंसियों ने मोतिहारी में कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद कैफ और शाहिद रजा दोनों बड़े शातिर हैं। पीएफआई की गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने और पहचान छुपाने के लिए दोनों आम जनों में जुड़े रहते हैं। दोनों ने चकिया में अपना कारोबार भी कर रखा है। मोहम्मद कैफ गिट्टी बालू का कारोबार करता है। उसकी दुकान ऑफिसर्स कॉलोनी में ही है जबकि, शाहिद रजा केसरिया रोड में कपड़े की दुकान चलाता है। यह दोनों गुप्त तरीके से इलाके में पीएफआई की गतिविधियां संचालित करते हैं और नए-नए लोगों को पीएफआई से जोड़ने का काम करते हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि इन दोनों से गहनता के साथ पूछताछ की गई तो कई और नाम सामने आ सकते हैं।