CM आवास पर नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा, गार्ड ऑफ ऑनर भी ग्रहण किया
पूरा देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश के तमाम राजनीतिक गैर राजनीतिक सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडा तोलन किया जा रहा है। आज राजधानी पटना स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा तोलन किया और इस दौरान सीएम ने गार्ड ऑफ ऑनर भी ग्रहण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने निकल गए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ राबड़ी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी ने एक साथ झंडोत्तोलन किया। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन करते हुए राजद सुप्रीम लालू यादव ने कहा कि – बहुत कुर्बानी के बाद देश को आजादी मिली है हम सभी देशवासियों को आजादी की बधाई देना चाहते हैं।
लालू यादव ने एक बार फिर से याद आया कि इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखरी बार लाल किले से झंडा फहरा रहे हैं। अगली बार से उनको लाल किले से झंडा फहराने का मौका नहीं मिलने वाला है इसलिए अपनी गलतियों के साथ अभी ही देश वासियों से माफी मांग लें।