मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश या खड़गे, कन्विनर कौन..लालू बोले-कल तय होगा:मायावती के मीटिंग में नहीं आने पर कहा- हमने उन्हें बुलाया ही नहीं है

I.N.D.I.A गठबंधन में नीतीश और खड़गे में से कन्विनर कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि ये कल की बैठक में तय हो जाएगा। वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा – हमने उन्हें बुलाया ही नहीं है।

लालू बुधवार को मुंबई के अस्पताल में चेपअप के लिए पहुंचे वहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। लालू ने कहा कि 2024 में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी। I.N.D.I.A गठबंधन का एजेंडा आने वाले समय के लिए तैयारी करना होगा। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। अगर उम्मीदवार तय करने हैं तो हमें साथ बैठना होगा। जब उनसे गठबंधन के संयोजक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह कल तय किया जाएगा।

IMG 20220723 WA0098

नीतीश कर चुके हैं I.N.D.I.A कन्विनर बनने से इनकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का कन्वीनर बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा- मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया था।

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। शुरुआत से ही इस बात की चर्चा है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा।

IMG 20230818 WA0018 02

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में जारी होगा गठबंधन का लोगो

मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो (LOGO) जारी किया जा सकता है। I.N.D.I.A की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक हुई थी।

IMG 20230728 WA0094 01

लालू ने कहा था- कोई और भी हो सकता है कन्वीनर

पिछले दिनों गोपालगंज पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने साफ कर दिया था कि I.N.D.I.A का कन्वीनर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि कोई और भी हो सकता है।

लालू प्रसाद ने कहा था कि I.N.D.I.A गठबंधन में संयोजक को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। अगली बैठक में सभी दलों के लोग मिल-बैठकर तय कर लेंगे।

IMG 20230701 WA0080

उन्होंने कहा था कि तीन-चार राज्यों का एक कन्वीनर बनाया जाएगा और सहूलियत के लिए राज्यों में भी संयोजक नियुक्त किए जाएंगे।

पुनिया ने कहा था- चुनाव बाद तय होगा I.N.D.I.A का PM

कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का प्रधानमंत्री 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तय होगा। उन्होंने कहा- चुनाव जीतने वाले सभी सांसद ही PM चुनेंगे।

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी अमेठी सीट हार जाएंगी। पुनिया ने कहा- 2024 में अमेठी के लोग स्मृति ईरानी को हराएंगे। कांग्रेस या I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार की निश्चित रूप से जीत होगी।

IMG 20230324 WA0187 01

मायावती पर बोले लालू- कहां हम लोग बुलाए हैं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी 5 राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक से एक दिन पहले इस ऐलान से साफ हो गया है कि बसपा विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।

मायावती के इस फैसले पर लालू यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमने मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्योता नहीं दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती के फैसले जब राजद सुप्रीमो से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कहां हम लोग बुलाए हैं…”

IMG 20230620 WA0060

बैठक से पहले हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचे लालू

31 अगस्त को मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक होने वाली है। इससे पहले RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपना हेल्थ चेक अप करवाया है। बुधवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. रामाकांत पांडा से आरजेडी सुप्रीमो के हार्ट की जांच की। जांच के दौरान सब कुछ सही पाया गया है। डॉ. ने आरजेडी सुप्रीमो का अपना वजन कम करने की सलाह दी है। किडनी ट्रांसप्लांटेशन के बाद लालू प्रसाद यादव ने वेट गेन किया है।

कल मुंबई जा सकते हैं नीतीश कुमार, पहले लालू के साथ जाने की थी चर्चा

वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव की बैठक से पहले मुंबई चले जाने के कारण सियासी गलियारों में कई चर्चा चल रही है। बेंगलुरु की बैठक में नीतीश तेजस्वी और लालू साथ गए थे। ऐसे में ये माना जा रहा था कि मुंबई भी तीनों साथ जाएंगे। अभी तक नीतीश कुमार के मुंबई जाने का ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जेडीयू सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार 31 अगस्त की सुबह राखी बंधवाने के बाद मीटिंग के लिए मुंबई जाएंगे।

IMG 20230416 WA0006 01