समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार सरकार के मंत्री जमा खां और MLC के काफिले पर हमला, गाड़ियों के शीशे तोड़े; कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा का हुआ विरोध

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान, MLC खालिद अनवर की गाड़ियों पर भीड़ ने हमला किया है. जदयू द्वारा चलाए जा रहे कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा के सिलसिले में दोनों नेता शुक्रवार को पूर्णिया गए थे और रात्रि विश्राम अररिया में किया था. जब काफिला अररिया में थी इसी दौरान मंत्री जमा खान और एमएलसी खालिद अनवर के काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया.

सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं का अररिया जिला अतिथि गृह में रात्रि 1:00 बजे आगमन हुआ था. वहीं रात्रि दो बजे के बाद भीड़ ने अतिथि गृह में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं सरकारी गाड़ी सहित पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी पर हमला किया गया. भीड़ ने फ्लैग रॉड, वाइपर, नाम प्लेट,आगे का शीशा आदि क्षतिग्रस्त कर दिया.

IMG 20220723 WA0098

घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई है. बता दें कि एक अगस्त से JDU नेता द्वारा कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा निकाला गया था, 40 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा राज्य के 26 जिलों में जाएगी, यह यात्रा मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए निकाली गई है. इस यात्रा में पार्टी के तमाम मुस्लिम समाज से आने वाले नेता शामिल रहेंगे. यात्रा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर को दी है.

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने पहले जेडीयू नेताओं के कार पर कचड़ा फेंका, उसके बाद कार का वाइपर तोड़ा और फिर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01