बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन: लोकसभा के स्पीकर ने पटना के डीएम-एसपी को किया तलब
पटना में बीजेपी नेताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज का मामला अब लोकसभा स्पीकर के पास के पहुंच गया। स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में पटना के डीएम और एसपी को दिल्ली तलब किया है।
इस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि पटना में भाजपा कार्यकर्ता पर हुए लाठीचार्ज और भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस ने पीटा था और उन पर जानलेवा हमला किया गया था। इसके लेकर उन्होंने लोकसभा स्पीकर के यहां कंप्लेन किया था, जिसमें 30 तारीख को पटना के डीएम और एसपी को लोकसभा स्पीकर ने तलब किया है। अब उनको इसका जवाब देना होगा। कानून सबके लिए है चाहे वह डीएम हो या एसपी या फिर कोई सामान्य व्यक्ति। सबके लिए कानून बना हुआ है और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई होगी।
13 जुलाई को हुए विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को डाक बंगला चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। इस लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल हो गए थे। Y श्रेणी की सुरक्षा होने के बावजूद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। धक्के भी दिया गया था।
तब उन्होंने कहा था कि सरकार की ‘नीतियों के खिलाफ जब हमने आवाज उठाई तो लाठीचार्ज किया गया है। इस सरकार में मौजूदा मुख्यमंत्री के कैबिनेट के सहयोग में कई वर्षों तक काम किया हूं। इस तरीके से लाठीचार्ज करना ना ही किसी अधिकारी को निर्देश दिया जाता है और ना ही कोई नियम और कानून है। जान से मारने की नीयत से ऐसा किया गया है। यह जानने के बावजूद भी कि मैं सांसद हूं, पूर्व मंत्री हूं। उसके बाद भी वह लोग प्रहार करते रहे।’