समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 4 सितंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू: जाने पूरा प्रोसेस, आयोग ने जारी किया नोटिस

बीपीएससी की ओर से 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा तो संपन्न हो गई है। अब 4 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक 9वीं और 10 वीं के साथ-साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। आयोग के द्वारा नोटिस जारी कर या जानकारी दी गई है।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह प्रदेश में मूल निवासियों के लिए उनके जिला स्तर पर किया जाएगा। जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को बीपीएससी में ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किये गये सभी दस्तावेजों का निर्धारित अवधि के भीतर निर्दिष्ट स्थान पर सत्यापन सुनिश्चित कराने को कहा है।

IMG 20220723 WA0098

दो चरणों में जारी किया जाएगा रिजल्ट

आयोग द्वारा पहले ही इसकी जानकारी दी जा चुकी है कि रिजल्ट दो चरण में जारी किया जाएगा। पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। जो की 20 सितंबर के बाद आने की संभावना जताई जा रही है।

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

वही दूसरे चरण में प्राइमरी परीक्षा यानी क्लास 1 से लेकर 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है की सभी 9-12 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना चाहिए जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

IMG 20230728 WA0094 01

11वीं-12वीं में जनरल का कटऑफ 50 फीसदी तक संभव

परीक्षा एक्सपर्ट राजकिशोर दूबे बताते हैं कि एनसीईआरटी व एससीईआरटी से ही ज्यादातर प्रश्न पूछे गए। जिन विषयों में कम आवेदन आए हैं, वहां सिर्फ क्वालिफाइंग अंक (40 प्रतिशत) ही नियुक्ति के लिए काफी होगा।

IMG 20230818 WA0018 02

वहीं सामान्य तौर पर 11वीं-12वीं में जनरल कटऑफ 50 प्रतिशत तक होगा। 9वीं 10वीं के शिक्षक के लिए जनरल कटऑफ 65 से 70 प्रतिशत के आस-पास रहने की संभावना है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ एम रहमान ने कहा कि 70 से 75 प्रतिशत तक कटऑफ जाने की उम्मीद है।

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01