बिहार अमीन, कानूनगो, ASO और क्लर्क परीक्षाओं के एडमिट कार्ड BCECEB ने जारी किए, यहां से करे डाउनलोड
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) में विशेष सर्वेक्षण (Special Survey) के अंतर्गत सहायक बंदोबस्त अधिकारी (एएसओ), कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 10,101 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। इस भर्ती का आयोजन कर रहे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीईसीईबी) ने इन पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पर्षद द्वारा विभिन्न पदों के लिए बिहार डीएलआरएस एडमिट कार्ड 2023 आज यानी मंगलवार, 1 अगस्त 2023 को जारी किए गए, जिसे उम्मीदवार परीक्षा के आयोजन की अवधि 17 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एएसओ, कानूनगो, अमीन और क्लर्क के पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए DLRS भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
BCECEB बिहार DLRS एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
इससे पहले बीसीईसीईबी ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एएसओ, कानूनगो, अमीन और क्लर्क भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 4 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक किए जाने की घोषणा करते हुए नोटिस 20 जुलाई को जारी किया था। इस नोटिस के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन पटना जिले में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
बता दें कि बीसीईसीईबी ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू की थी, जो कि 12 मई तक चली थी। इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है।