बिहार: सत्याग्रह एक्सप्रेस की AC बोगी पर पथराव, बदमाशों ने 3 खिड़कियों के शीशे तोड़े, एक पकड़ाया
आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर तीन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल नरकटियागंज ने कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर मटियरिया गांव निवासी रामजीवन ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र शनी कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि घटना को अंजाम आधार दर्जन युवकों ने मिलकर दिया है।
दो यात्रियों के बीच हुआ था विवाद
सत्याग्रह एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में दो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें एक यात्री ने अपने रिश्तेदार लौरिया निवासी सुधीर निषाद को सूचना दी। इसके बाद सुधीर अपने दोस्तों के साथ नरकटियागंज स्टेशन पहुंचा।
हालांकि सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित समय दिन में 2:20 बजे की बजाए विलंब से 3:40 बजे पहुंची। चुकी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की सक्रियता के कारण शरारती तत्व बोगियों में कोई हरकत नहीं कर सके। लेकिन उनकी मंशा उस यात्री के साथ किसी न किसी घटना को अंजाम देने की थी।
यात्रियों ने छुपकर बचाई जान
इस बीच उन शरारती तत्वों में कुछ युवक पैदल ही आगे आउटर की ओर बढ़ गए, जबकि कुछ लोग ट्रेन की अगली बोगी में चढ़ गए। फिर वे भी आरओबी के पास चलती ट्रेन से उतरकर एसी बोगी पर पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें लगी तीन खिड़कियों के टुट गए।
एक आरोपी गिरफ्तार
यात्रियों ने बोगी में बर्थ के नीचे और इधर-उधर छुपकर जान बचाई। जब वहां से ट्रेन आगे बढ़ी तो यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को बताया। कोच अटेंडेंट द्वारा कंट्रोल को सूचना दी गई।इसके बाद सूचना पाकर आरपीएफ ने मामले में कार्रवाई शुरू किया।
आरपीएफ के अधिकारियों ने गिरफ्तार शनी पुछताछ कर रहीं हैं। शनी कुमार ने पूछताछ में गदियानी टोला के रंजन कुमार और धूमनगर के पप्पू कुमार के शामिल होने की जानकारी आरपीएफ को दी है।
गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी
आरपीएफ निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि कुछ अन्य शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के बाद यह पता चल सकेगा कि किन-किन यात्रियों के बीच और किस कारण से झगड़ा हुआ। आरपीएफ ने शरारती तत्वों द्वारा बोगी क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में रक्सौल जाकर उसकी जांच करेगी। जल्द ही सभी शरारती तत्व गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।