परिषद में CM और सम्राट आमने – सामने : नीतीश ने पूछा – क्यों पहने हैं मुरेठा तो सम्राट बोले – आपको गद्दी से हटाने के बाद ही खुलेगा
बिहार विधान परिषद मानसून सत्र के अंदर आज तीसरे दिन की बैठक बुलाई गई। इस बैठक के शुरू होते ही महज 5 मिनट में स्थगित करना पड़ा। अब विधान परिषद की कार्यवाही सभापति के तरफ से दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले भाजपा के हंगामा के बीच सीएम ने सम्राट से चुटकी लेते हुए कहा कि – आप सर पर मुरेठा क्यों पहने हैं ? जिसके जवाब में सम्राट ने कहा कि – आपको कुर्सी से हटाना है, जिस दिन हटा देंगे उसी दिन ही मेरी पगड़ी हटेगी।
दरअसल, बिहार विधान परिषद मैं तीसरे दिन भी कार्यवाही शुरू होते हैं भाजपा की तरफ से जोरदार हंगामा शुरू कर दिया गया जिसके बाद सत्ता पक्ष के भी एमएलसी खड़े हो गए। सत्ता पक्ष के तरफ से राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि – मंगलवार को नेता विपक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था उसका क्या हुआ।
इसके साथ ही जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नेता विपक्ष का यह कृत्य उचित नहीं है। जिसके बाद इसका विरोध करते हुए भाजपा के एमएलसी दिल में आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए। इस दौरान सभापति ने कहा कि सदन में गुंडागर्दी शब्द नहीं चलना चाहिए। इसके साथ ही कल आसन के तरफ उंगली दिखाई गई। जिसके बाद सम्राट चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि – जब हमने गलत किया ही नहीं है तो फिर निंदा प्रस्ताव का क्या मतलब बनता है ?
वही इस दौरान विधान परिषद के सभापति ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि सदन के अंदर इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। सदन में असंसदीय शब्दों का प्रयोग ना करें, आप लोग मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं यह सब बंद होना चाहिए। इसके बाद भी भाजपा के सदस्य नहीं माने और बेल में नारेबाजी करते रहे जिसके बाद परिषद के सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 : 30 तक स्थगित कर दी।