बेगूसराय बना गो’लीसराय ! शवयात्रा में भी फा’यरिंग, प्रशासन को खुली चुनौती
बेगूसराय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां शव यात्रा में शामिल कुछ लोग बंदूक से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. बिहार में बंदूकबाजी और गोलीबारी की कई वीडियो क्लिप वायरल होते रहते हैं. खासकर शादी विवाह या अन्य किसी त्योहार के मौके पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, लेकिन जो वायरल वीडियो हुआ है वह किसी शादी विवाह या त्यौहार के नहीं बल्कि अंतिम संस्कार में शरीक होने के वक्त की वीडियो है. शव यात्रा में दो बंदूकधारी शख्स ने अंतिम संस्कार के दौरान बंदूक से धांय-धांय फायरिंग की. अब यह वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो बेगूसराय के लोहिया नगर रेलवे गुमटी इलाके का बताया जा रहा है जहां एक शवयात्रा के दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को जिले के मटिहानी थाना और सिंघौल थाना इलाके से ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आई है। जिसमे एक युवक के गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की सहायता सेघायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेगूसराय में इन दिनों हो रही गोलीबारी ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पिछले 13 तारीख को हुई अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोगों को गोली लगी थी जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद बिहार का सियासी हलचल भी काफी तेज हो गई थी। इस पूरे मामले पर सुशासन कुमार के बेहतर पोलिसिंग के दावों की हवा निकाल कर रख दी है।
#बेगूसराय में एक #वीडियो #सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां शव यात्रा में फायरिंग करते नजर आए pic.twitter.com/S1oClRbEbo
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) September 21, 2022