समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

उत्तर भारत में ट्रैक पर पानी आने से सरयू जमुना एक्सप्रेस समेत पूर्व मध्य रेलवे की 9 ट्रेनें रद्द

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

भारी बारिश से उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण संरक्षा के दृष्टिकोण से पूमरे की 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 14 जुलाई को 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 14 जुलाई को 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस, 14 जुलाई को 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 16 जुलाई को 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस, 15 जुलाई को 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल को रद्द कर दिया गया है। वहीं 15 जुलाई को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल, 16 जुलाई को 15655 कामाख्या-एसभीडी कटरा एक्सप्रेस, 17 जुलाई को 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 19 जुलाई को 15656 एसभीडी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150