सदन में कुर्सी उठाने पर भड़के तेज प्रताप, कहा- पीएम मोदी की चेयर महागठबंधन की हो जाएगी
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने लोकसभा चुनाव से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की हो जाएगी। मतलब ये कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी। तेज प्रताप ने ये बयान मानसून सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
‘पीएम मोदी की कुर्सी महागठबंधन की होगी’
बिहार विधानमंडल मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। पहले दिन से विपक्ष जोरदार हंगामा कर रखा है। जिसके चलते सदन की कार्रवाई तय समय से पहले ही स्थगित कर दी जा रही है। इसी हंगामे के दौरान बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने सदन में कुर्सी उछाल दी थी। जिसके बाद से सत्ता पक्ष ने लोकतंत्र का अपमान करार दिया। और कहा कि पीएम मोदी की कुर्सी महागठबंधन हो जाएगी।
बीजेपी ने दिखाया असली रूप
वहीं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी बीजेपी विधायक के इस बर्ताव से भड़के हुए हैं। उन्होने कहा कि जिस तरह का काम नीरज बबलू ने किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, और हम इसकी मांग करते हैं। उनकी इस हरकत को पूरे देश ने देखा है। खासकर बिहार की जनता ने देखा है। और बीजेपी ने अपना असली रूप दिखाया है। विपक्ष के बात रखने का एक तरीका होता है। लेकिन बीजेपी का असल रूप देश ने देख लिया है। और 2024 में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।