बिहार में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल, पढ़ें पूरा लेटर
बिहार में नौकरियों की बहार आ गयी है. हर विभाग नौकरी देने में लगा हुआ है. शिक्षा विभाग अब बिहार में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके मुताबिक 12 जुलाई से 14 जुलाई तक विषयवार खाली पदों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 20 जुलाई तक आवेदन की आखिरी तारीख घोषित की गई है.
14 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार बिहार में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बहाली के लिए शिक्षा विभाग की कवायद शुरू की गयी है. रिक्त पदों की जानकारी देने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. 14 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गये हैं.
20 जुलाई तक करें आवेदन
20 जुलाई तक आवेदन की आखिरी तारीख तय की गयी है. वहीं 26 जुलाई को उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और 29 जुलाई तक शिक्षकों का स्कूल आवंटन कर दिया जायेगा. 30 और 31 जुलाई को शिक्षकों की नियुक्ति 6 विषयों के लिए होगी. बिहार में 3 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों की बहाली होनी है.