कटिहार गोलीकांड में बिहार पुलिस का बड़ा दावा, कहा- पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, इनको बताया आरोपी
बीते दिन कटिहार जिसे के बारसोई में बिजली को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई जिसके कारण पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज और फायरिंग करना शुरू कर दी। इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक युवक की इलाज जारी है। वहीं इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है।
दरअसल, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति की गोली से हुई है। पुलिस का कहना है कि, प्रदर्शन के दौरान 2 लोगों की मौत और एक की घायल होने की जो घटना हुई है, उसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है। पुलिस की गोली से उन युवकों की मौत नहीं हुई है।
बता दें कि, 26 जुलाई को हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को डीएम और एसपी जांच के लिए पहुंचे थे, जांच के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी में जो वीडियो कैद हुआ है, उसके आधार पर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करते हुए यह दलील दी हैं और साथ ही बयान की पुष्टि करने के लिए प्रशासन ने एक वीडियो भी जारी किया है।
वहीं फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बिजली को लेकर बवाल के दौरान 2 लोगों की मौत और एक घायल पुलिस की गोली से हुई है या इसमें और कोई साजिश है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि लोगों की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि किसी अज्ञात की गोली से हुई है।