फिर बम धमाके से दहला भागलपुर, 17 साल के लड़के की मौत, तीन लोग घायल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
भागलपुर शनिवार को एक बार फिर से बम धमाके से दहल गया. इस हादसे में एक 17 साल के नाबालिग की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. इसके साथ ही, अन्य तीन लोग इसमें घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये धमाका बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मुहल्ले में हुई है. जिस व्यक्ति के घर में धमाका हुआ है, उसका नाम अब्दुल गनी है.
जबकि, मृतक की पहचान तौसीफ आलम के रुप में हुई है. विस्फोट में अब्दुल गनी का पूरा घर उड़ गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही, बबरगंज थाना की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
काफी दूर तक सुनाई दी बम की आवाज
स्थानीय लोगों ने बताया कि बम का धमाका इतना तेज था कि अब्दुल गनी का पूरा का पूरा घर उड़ गया. जबकि, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. बम के धमाके से आसपास के घरों को भी हल्का नुकसान हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी भागलुपर में बम धमाके की घटना हो चुकी है. अभी कुछ दिनों पहले ही, मधुसूदनपुर ओपी अन्तर्गत शहजादपुर गांव में एक घर के पीछे बम धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने बम धमाके मास्टर माइंड को पुलिस ने दो दिनों में ही गिरफ्तार कर लिया था.
इलाके में होता है अवैध पटाखा निर्माण
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जहां बम का धमाका हुआ है. वहां, कई घरों में अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण किया जाता है. खासकर, नाथनगर, ततारपुर, बबरगंज, हुसैनाबाद, उर्दू बजार इलाका अवैध रूप से पटाखा निर्माण के लिए बदनाम है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि धमाका बारूद के कारण ही हुआ है.