समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बम ब्लास्ट की घटना से दहला बिहार का भागलपुर शहर, घटनास्थल पर युवक की मौत, तीन अन्य घायल

बिहार के भागलपुर में एक बार फिर से बम धमाकों की गूंज सुनाई दी है। कुछ दिन पहले मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में बम ब्लास्ट में दो बच्चे घायल हो गए थे। इसकी गुत्थी अभी ढंग से सुलझी भी नहीं थी, कि दूसरी ब्लास्ट की घटना फिर भागलपुर से सामने आई। मामला बबरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बबरगंज थानाक्षेत्र के कसाब टोला में शनिवार की शाम मुहम्मद बडुल कुरैशी का घर भीषण धमाके में जमींदोज हो गया।

मलबे में बडुल के 17 वर्षीय पुत्र मुहम्मद तौसिफ की मौके पर मौत हो गई, जबकि बडुल की पत्नी नाजमा खातून, पड़ोस के मुहम्मद अरशद कुरैशी की चार साल की बच्ची असफा और पड़ोसी मुहम्मद कलाम को दीवार के मलबे से गंभीर रूप से जख्मी हालत में निकालकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IMG 20220723 WA0098

धमाके से आस-पास के घरों पर भी हुआ असर

धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे चटक गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मकान मालिक बडुल कुरैशी ने कहा है कि बम धमाका हुआ है, इसके बाद फोरेंसिक जांच टीम और बम निरोधी दस्ते को बुलाकर जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि धमाका हुआ है। धमाका बम से हुआ या सिलिंडर से इसकी तकनीकी जांच के लिए फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच कराई जा रही है।

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्‍ते ने शुरू की जांच

जांच कर रही टीम ने प्रारंभिक जांच में विस्फोट को तीव्र बताया है, जिसकी क्षमता तंग गली होने के कारण काफी बढ़ गई होगी। ऐसा बम धमाके में होता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि एसएसपी आनंद कुमार या सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने नहीं की है।

IMG 20230606 WA0083

लोग घरों से बाहर निकल बम धमाके की बात कहकर मचाने लगे शोर

धमाका इतना तीव्र था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे चटक गए। लोग घरों से बदहवास हालत में जैसे-तैसे निकल कर बाहर बम धमाके का शोर मचाने लगे। भागते समय अंशो कुरैशी की गली में भागते समय कई लोग गिरकर चोटिल हो गए।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu GIMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01