खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस, मासूम बच्ची के शव को पुलिस ने गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिता व दादा पर हत्या का आरोप
समस्तीपुर/सरायरंजन :- मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी. एलौथ में दो वर्षीय बालिका की संदिग्ध मौत मामले में रविवार को मृत बच्ची की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई। इस घटना को लेकर मयंक माधव के रूप में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई। उनके दिशा निर्देश पर मजदूरों को बुलाकर गढ्ढे से मृत बच्ची के शव को निकाला गया।
गड्ढा करीब 10 फीट गहरा था जो जेसीबी से खुदवाया गया था। शव बाहर निकाले जाने के बाद मृत बच्ची का जीव मुंह से बाहर निकला हुआ था। वहीं मृत बच्ची को देखकर ऐसा लगा कि वह जिस पोशाक में घर पर रहती थी, उसी पोशाक में उसे दफन किया गया है।
पुलिस ने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपित लोगों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। मुसरीघरारी थाना के सहायक थानाध्यक्ष मो. फहीम ने बताया कि मृतक बच्ची के दादा एवं पिता को शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। वहीं घटना में संलिप्त जेसीबी एवं बच्ची को दफनाने में लिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।





