मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आ गया UPSC का फाइनल रिजल्ट, बिहार की गरिमा लोहिया को दूसरा स्थान, इशिता किशोर बनीं इस साल की टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इशिता किशोर इस साल की टॉपर बनी हैं. इशिता किशोर के बाद दूसरी रैंक बिहार के बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया, तीसरी रैंक उमा हारती एन और चौथी रैंक स्मृति मिश्रा को मिली है. UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी, जिसके परिणाम 22 जून को आ गए थे. मेंस परीक्षा 16 से 25 सितंबर 2022 तक हुई थी और उसके नतीजे 6 दिसंबर को आए थे. UPSC 2022 के इंटरव्यू 18 मई को पूरे हुए थे.

इस बार IRTS को फिर से UPSC की परीक्षा में शामिल कर लिया गया था जिसके चलते पदों की संख्या बढ़ गई थी. फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इसके अलावा, 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. इसमें से 89 सामान्य श्रेणी के, 28 EWS, 5 ओबीसी और 4-4 SC और ST से हैं.

IMG 20220723 WA0098

ढाई हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का हुआ था इंटरव्यू

इस साल कुल 1022 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. मेंस परीक्षा पास करने वाले 2529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. पिछले पांच सालों में यह सबसे ज्यादा वैकेंसी थी. कुल सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों में से 345 अनारक्षित कैटेगरी से, 99 EWS से, 263 OBC से, 154 SC और 72 उम्मीदवार ST कैटगरी के हैं.

IMG 20230518 WA0062

बता दें कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा माने जाने वाली UPSC CSE को पास करने के बाद ही IAS, IPS, IFS और आईआरएस जैसे अधिकारी बनते हैं. यही अधिकारी आगे चलकर डीएम, एसपी और सेक्रेटरी जैसे पदों पर पहुंचते हैं.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230513 WA0020Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 0120x10 unipole 18.05.2023 scaledIMG 20230428 WA0067 01 01IMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled