समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मोतिहारी में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़, दनादन चली गोलियां; 7 जख्मी

बिहार के मोतिहारी में बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। चकिया-मधुबन पथ पर बारा गोविन्द गांव के समीप सोमवार देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए। इस दौरान दो पुलिस अधिकारी और सिपाही को भी छर्रे लगे हैं। जख्मी बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, देर शाम चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने अस्पताल जाकर बदमाशों को देखा और मौके पर मौजूद अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उस रास्ते से कुछ बदमाश गुजरने वाले हैं। पुलिस की टीम ने तत्काल अवरोधक लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस बीच, पुलिस टीम की नजर मधुबन की ओर से आ रहे एक टेम्पो पर पड़ी। उसे रुकने का इशारा किया गया तो टेम्पो पर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

IMG 20220723 WA0098

बदमाशों की फायरिंग में चकिया थाने के एसआई मोहम्मद असलम अंसारी, एएसआई हरेश शर्मा व सिपाही कुणाल कुमार को छर्रा लग गया और वे घायल हो गए। बदमाशों की ओर से पुलिस को निशाना बनाकर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 10 राउंड फायरिंग की। इस दौरान चार बदमाश जख्मी हो गए। पुलिस ने जख्मी हालत में चारों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पकड़े गये बदमाशों में हरसिद्धि के नीतेश मिश्र, मुजफ्फरपुर बरुराज के मोहम्मद तौफीद, वैशाली जंदाहां के सनी झा व छौड़ादानो के राजन तिवारी शामिल हैं। बदमाशों को कमर के नीचे गोली लगी है। बदमाशों की तलाशी ली गयी तो हथियार व कारतूस बरामद हुए।

new file page 0001 1

बैंक लूट के आरोपी हैं चारों बदमाश

चकिया आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड में 21 अप्रैल को चार बदमाश पकड़े गये थे। बदमाशों के पास से लूट के दो लाख रुपये, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए थे। गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर अहियापुर के रंजीत कुमार, हिन्दू चकिया के अंकुश कुमार, चकिया रानीगंज के कन्हैया कुमार व मधुबन डिहुटोला के प्रदीप कुमार कुशवाहा शामिल हैं। 12 अप्रैल को चकिया में दिनदहाड़े पिस्टल से लैस पांच अपराधियों ने केसरिया रोड हाई स्कूल के समीप आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

IMG 20230109 WA0007

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledSamastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 01IMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled