बिहार में पंडित के वेष में घूम रहे ठग, महिला के सारे गहने उतरवाए, फिर आंख बंद कर नारायण बोलने को कहा… और चलते बने
पंडित के वेष ठगों ने एक महिला के जेवर में दोष बताकर भगवान का नाम जपने को कहा और फिर गहने उड़ा लिए। राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना के चांदमारी रोड तारकेश्वर पथ पर 20 मई की यह घटना है। पीड़िता प्रभा देवी ने केस दर्ज करवाया है। वे टीपीएस कॉलेज के समीप किराये के मकान में रहती हैं।
महिला ने बताया कि तारकेश्वर पथ से होते हुए वे घर की ओर जा रही थी। इतने में पंडित के वेष में एक व्यक्ति आया। उसने खुद को हरिद्वार का रहने वाला बताया। कुछ ही समय बाद वहां दूसरा व्यक्ति भी आया। झांसे में लेकर ठगों ने महिला से कहा कि आपकी ग्रह-दशा ठीक नहीं है। आपने जो जेवर पहना है उसमें दोष है। आप जेवर मुझे दे दीजिए। उसका शुद्धिकरण कर देते हैं।
महिला ने जेवर उतार पर्स में रख दे दिया। फिर 108 बार भगवान का नाम जपते हुए आगे चलने को कहा। थोड़ी देर बाद पीछे घूमीं तो दोनों व्यक्ति गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।






