नीतीश का संदेश ले महाराष्ट्र पहुंचे देवेश, उद्धव ठाकरे व शरद पवार से मिले; विपक्ष एकता को समर्थन का संकेत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता की मुहिम से महाराष्ट्र के भी दो प्रमुख दल जुड़ेंगे, इसके आसार बढ़ गये हैं। गुरुवार को नीतीश कुमार का संदेश लेकर मिलने पहुंचे बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने यह संकेत दिये हैं।
जदयू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार ने पूरी गर्मजोशी के साथ वरिष्ठ जदयू नेता तथा बिहार विधानसभा के सभापति का स्वागत किया। दोनों नेताओं से ठाकुर की अलग-अलग तथा घंटेभर से अधिक की मुलाकात रही। भले ही मुलाकात के बाद नेताओं ने इसे सदिच्छा भेंट बताया, लेकिन जो जानकारी छनकर आ रही है, उसके मुताबिक देवेश ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से महाराष्ट्र के दोनों वरिष्ठ नेताओं को विपक्षी एकजुटता की मुहिम में साथ जुड़ने का आग्रह किया।
साथ ही कर्नाटक चुनाव बाद बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की व्यापक एकजुटता बैठक में शामिल होने का न्यौता भी दिया। उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने गर्मजोशी से न सिर्फ नीतीश कुमार के प्रस्ताव का स्वागत किया बल्कि बिहार में होने वाली बैठक में शामिल होने और आने का भी भरोसा दिया।
इस बीच गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ज्यादा-से-ज्यादा विरोधी पार्टियां एक साथ हों, हमलोग अभी उसके लिए काम कर रहे हैं। जितने लोग सहमति देंगे सब एक साथ बैठ जाएंगे और उसी समय तय होगा कि पूरे देश के लिए क्या नीति होनी चाहिए। अगर बहुमत मिल जाए तो आगे क्या काम करना चाहिए, यह सब उसी बैठक में तय होगा।
उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत रुचि कुछ नहीं है। जो भी करना होगा सभी लोगों के हित में करेंगे। हम चाहते हैं सबको एकजुट करना। सभी एकजुट होंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। केंद्र में बैठे लोग पूरे देश का इतिहास ही बदल दे रहे हैं। आजकल कहीं कुछ काम नहीं हो रहा है।
ओड़िशा जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कब जाएंगे, किससे मिलेंगे, यह सब बात आपको कुछ दिन बाद पता चल जाएगा। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।