समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का कार्यक्रम घोषित, 9 जून को 31 शहरों में वोटिंग; 11 को मतगणना

बिहार में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का कार्यक्रम घोषित हो गया है। राज्य के 31 शहरों में आम चुनाव के तहत मतदान 9 जून को होगा। मतगणना 11 जून को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनाव क्षेत्रों में आम चुनाव कराए जाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को कर दी। इसके साथ ही सभी संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

तीसरे चरण में नवगठित, उत्क्रमित और सीमा विस्तार वाले 24 नगर निकाय तथा 7 वैसे शहर शामिल हैं जिनका कार्यकाल जून 2023 में समाप्त हो रहा है। ये 31 नगर निकाय 21 जिलों के हैं। इसके तहत दो नगर निगमों मधुबनी और सहरसा के चुनाव भी होंगे। इसके साथ ही, 20 जिलों के विभिन्न निकायों के 31 रिक्त सीटों पर उपचुनाव भी कराया जाएगा।

IMG 20220723 WA0098

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने आम चुनाव को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयोग के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 9 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। पूर्वांह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 से 20 मई तक होगी। 21 से 23 मई के बीच नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि तय की गयी है। 24 मई को अंतिम रूप से चुनाव में शामिल उम्मीदवारों की सूची और उन्हें चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। वहीं, 9 जून को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जबकि 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

new file page 0001 1

21 जिलों के इन 31 नगर निकायों में होंगे चुनाव-

पटना
मनेर नगर परिषद

बक्सर
डुमरांव नगर परिषद,
इटाढी नगर पंचायत

रोहतास 
विक्रमगंज नगर परिषद

वैशाली
महनार नगर परिषद

Samastipur Town Page Design 01

नालंदा
राजगीर नगर परिषद,
इस्लामपुर नगर परिषद

नवादा
हिसुआ नगर परिषद

गोपालगंज
हथुआ नगर पंचायत

मुजफ्फरपुर
कांटी नगर परिषद,
मोतीपुर नगर परिषद

IMG 20230109 WA0007

पूर्वी चंपारण
केसरिया नगर पंचायत,
ढाका नगर परिषद

पश्चिमी चंपारण
मच्छरगावां (योगापट्टी) नगर परिषद

शिवहर
शिवहर नगर परिषद

दरभंगा
जाले नगर परिषद,
घनश्यामपुर नगर पंचायत,
बिरौल नगर पंचायत,
कमतौल अहियारी नगर पंचायत

IMG 20230324 WA0187 01

मधुबनी
मधुबनी नगर निगम,
झंझारपुर नगर परिषद

सहरसा
सहरसा नगर निगम

किशनगंज
पौआखाली नगर परिषद

मुंगेर
हवेली खड़गपुर नगर परिषद,
संग्रामपुर नगर पंचायत,
असरगंज नगर पंचायत

IMG 20230428 WA0067 01 01

लखीसराय
बड़हिया नगर परिषद

जमुई
झाझा नगर परिषद

बांका 
बांका नगर परिषद

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled