समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWSPolitics

बिहार में जीतन राम मांझी अपनी पार्टी से बनाएंगे मुख्यमंत्री! संतोष सुमन ने बताया ‘हम’ का मिशन और तैयारी…

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद भी कई संशय लगातार बरकरार है. एनडीए और महागठबंधन, बिहार में वर्तमान में यही दो गठबंधन आमने-सामने हैं जो सत्ता में पक्ष और विपक्ष बनी हुई है. इनके घटक दलों की बात करें तो खींचातानी इसे लेकर चलती रहती है. कब कौन सा दल किस गठबंधन की ओर करवट लेकर बैठ जाए ये कहना मुश्किल है. वहीं अब जब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी सभी दलों ने तेज कर ली है तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी संगठन को मजबूत करने और अपनी प्लानिंग की दिशा तय कर ली है. हम पार्टी भविष्य में अपने बूते पर प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी में लगी है.

जीतन राम मांझी के बयान..

जीतन राम मांझी की पार्टी हम आगामी लोकसभा चुनाव किस गठबंधन के साथ लड़ेगी, इसपर तमाम संशय बरकरार ही हैं. पिछले दिनों जीतन राम मांझी ने जब नीतीश कुमार से मुलाकात की तो बोले कि कसम खा लिए हैं कि नीतीश जी का साथ नहीं छोड़ेंगे. गृह मंत्री अमित शाह से जब जीतन राम मांझी की मुलाकात हुई तो सियासी चर्चाएं तेज हो गयी.

IMG 20230518 WA0062

वहीं कसम खाने की बात पर जीतन राम मांझी ने अगली प्रतिक्रिया दी कि राजनीति में कसम का कोई मतलब नहीं होता है. जीतन राम मांझी हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और अब पार्टी के संरक्षक हैं. हाल में ही राजगीर में पार्टी की बैठक हुई जिसमें खुलकर जीतन राम मांझी ने कई बड़े संकेत दिए.

Samastipur Town Page Design 01

जीतन राम मांझी के बेटे ने क्या कहा..

एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में जीतन राम मांझी के बेटे व हम पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि जीतन राम मांझी बिना लाग-लपेट के बोलते हैं. हमारी पार्टी की जब राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई तो नेता व कार्यकर्ताओं ने लोकसभा और विधानसभा की अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. हमने विधानसभा की 50 सीटों का चयन किया है जहां हम बेहद मजबूत हैं. इनमें 30 सीटें ऐसी हैं जिसपर बहुत अच्छी पकड़ है. हमारी तैयारी है कि 2035 में बिहार में अकेले दम पर ‘हम पार्टी की सरकार’ बने. ये हमारा लक्ष्य है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

राजगीर की बैठक में बोले..

बताते चलें कि राजगीर में हुई हम पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा था कि जब हमारा संगठन मजबूत हो जाएगा तो हम अपने बूते पर सरकार बनाने में सक्षम होंगे. मुख्यमंत्री बनने के लिए गांव से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि अभी हम महागठबंधन में है. बावजूद अपने दल को मजबूत करेंगे. बिहार में हम के कार्यकर्ता ही परिवर्तन और क्रांति लाने के लिए काफी हैं. 26 नवंबर को गांधी मैदान में रैली की तैयारी है.

IMG 20230324 WA0187 01

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

IMG 20230513 WA0020

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150