यूपी से शराब पीकर लौट रहे JDU के प्रदेश सचिव गिरफ्तार, 6 वर्षों के लिए पार्टी से निकाला गया
शराब पीने के मामले में गिरफ्तार हुए पार्टी के प्रदेश सचिव संजय चौहान के खिलाफ जेडीयू ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेडीयू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को रद्द करते हुए अगले 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
इससे पहले जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में जदयू के प्रदेश सचिव गिरफ्तार कर लिए गए। JDU नेता संजय चौहान को शराब के नशे में धुत पाया गया था। इसी के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये कार्यवाही मीरगंज पुलिस ने एकडंगा तिमुहानी के पास से की।
आरोप है कि जदयू नेता यूपी और बिहार की सीमा से सटे एकडंगा त्रिमुहानी के पास शराब पीकर घूम रहे थे। इन्हें उत्पाद विभाग की एएलटीएफ टीम ने शराब के नशे में धुत पकड़ा। उस वक्त इन्होंने पहले पार्टी का धौंस दिखाई और खुद को जदयू का बड़ा नेता साबित करने की कोशिश की। लेकिन जब एएलटीएफ की टीम ने इन्हें मीरगंज थाना को सौंप दिया, तब इन्हें गिरफ्तार कर मीरगंज थाना में लाया गया। यहां पर पुलिस ने इनकी मेडिकल जांच कराई। फिर नेता जी को हाथ में हथकड़ी के साथ गोपालगंज कोर्ट में पेश किया गया।
हालांकि जदयू नेता की गिरफ्तारी की भनक जैसे ही मीडिया कर्मियों को लगी। मीडिया कर्मी इनकी तस्वीर लेने की कोशिश करने लगे। लेकिन नेता जी के समर्थक और पुलिस ने इनका फोटो लेने से मना कर दिया। और इस दौरान नेता जी अपना मुंह छुपाते हुए देखे गए।






