‘बिहार का CM कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो’, गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में लगवाए नारे
राष्ट्रकवि दिनकर की धरती पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अभिनंदन समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से नारे लगवाये। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया और यह नारा लगाये। सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने बिहार में योगी जैसे सीएम की मांग की।
दरअसल बेगूसराय में आज भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया था।पटना से बेगूसराय आने के दौरान सम्राट चौधरी का सिमरिया में ही कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बेगूसराय पहुंचे तब हर हर महादेव चौक पर उन्हें कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला।
बड़े तराजू पर एक तरफ घी से बने लड्डू को रखा गया और दूसरे ओर खुद सम्राट चौधरी बैठे। लड्डू से तोलने के बाद खुली जीप में हर हर महादेव चौक पर सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता जुलूस के साथ शहर के दिनकर भवन पहुंचे जहां आयोजित सम्मान समारोह में सभी शामिल हुए। भाजपा के नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अभिनंदन समारोह के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि पीएम की कुर्सी पर सुपर इंसान बैठा है जिनका नाम नरेंद्र मोदी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। उसी दिन से लोग नारा लगा रहे हैं कि बिहार का अगला सीएम सम्राट चौधरी हो। मंच से नारे लगवाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो। वहां बैठे लोग भी एक सुर में यही बात कहने लगे। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री की जरूरत है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री की जरूरत है जो मंदिर से माइक हटे तो मस्जिद से भी माइक हटाने का काम करें। बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री होगा तो सारा काम होगा। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प ले लिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से हटाकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।
सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी को लेकर भी कहा कि उन्होंने संकल्प लेकर पगड़ी बांधी थी कि जब तक 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से उतार नहीं फेंकेंगे तब तक यह पगड़ी सिर से नहीं उतारेंगे। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों को छोड़ा जा रहा है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।