आधी रात को तेज बारिश के बीच घर से निकल गए तेजस्वी, पटना की सड़कों पर घूमकर किया ये काम
डिप्टी CM तेजस्वी यादव सोमवार रात पटना की सड़कों पर दिखाई दिए। तेजस्वी रात में खुद ड्राइवर कर के पटना के मरीज ड्राइव पहुंचे। उन्होंने वहां दुकानदारों से बात की। उपमुख्यमंत्री से लोगों ने पूछा कि बेटी कैसी है। तेजस्वी ने जवाब दिया वो ठीक है। अभी दिल्ली में है। लोगों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना की सड़कों का जायजा लेने निकले थे। घूमते-घूमते वो गंगा पाथवे भी पहुंचे। वहां दुकान वालों से से बातें कीं।
अपने बीच डिप्टी सीएम को देखकर लोग काफी उत्साहित हुए। तेजस्वी ने उनसे भी पूछा कि यहां का माहौल कैसा है…किस तरह से यहां डेवलपमेंट किया जा सकता है?
2 दिन की बारिश में सड़कें हुई लबालब
पटना में 2 दिन बिन मौसम बारिश हुई है। इसके बाद पूरा शहर पानी से लबालब हो गया। ऐसे में सोमवार की आधी रात डिप्टी सीएम और नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव पटना की सड़कों का जायजा लेने निकल गए। तेजस्वी खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए पटना के अलग-अलग इलाकों में घूमकर गंगा पाथवे पहुंचे। उनके साथ नगर विकास विभाग के अधिकारी भी थे।
तेजस्वी यादव पहले बांस घाट वाले इलाके में पहुंचे। वहां के डेवलपमेंट के बारे में नगर विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि गंगा पाथवे का जो डेवलपमेंट हो रहा है, वह किस दिशा में किया जा रहा है। जो बची हुई जमीन है, उस पर क्या बनाया जाएगा, किस तरह से नाले बनाए जाएंगे।
इसके बाद तेजस्वी यादव गंगा पाथवे पर बने वेंडिंग जोन पहुंचे। वहां ठेले और खोमचे वालों से बात की। उनकी समस्या को जाना।
तेजस्वी को दुकान वालों ने बताया कि अगर यहां स्थाई वेंडिंग जोन बन जाए, तो बेहतर होगा। यह भी बताया कि हम लोग यहां हर दिन ठेला लगाते हैं। 12 बजे रात के बाद नगर निगम वाले इस पूरे इलाके की सफाई करके जाते हैं।