शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध शुरू, RJD कार्यालय के बाहर TET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
राजधानी पटना में सरकार के नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने आरजेडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है. कार्यालय के पास प्रदर्शन करते हुए छात्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने नए शिक्षक नियमावली लाकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साफ नाइंसाफी किया है. इसके पहले हमलोगों ने टीइटी परीक्षा पास कर ली है. उसी नोटिफिकेशन के तहत हमलोगों को सातवें चरण में नौकरी दी जानी थी. जबकि आज सरकार ने नई शिक्षक नियमावली लाकर उस आशा पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है. इसी कारण आज राजद कार्यालय के बाहर हमलोग एकसाथ पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार इस नई नियमावली को फौरन वापस ले.
आक्रोशित हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी:
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से नई शिक्षक नियमावली लाकर पहले से उत्तीर्ण छात्रों को मौका देने की बजाय सरकार उनलोगों के साथ नाइंसाफी करने में जुटी है. सरकार के इस रवैये के कारण कई टीईटी पास अभ्यर्थी आज आरजेडी कार्यालय पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
संघ ने कहा ‘यह नीति बिल्कुल गलत’:
टीईटी संघ का साफ-साफ कहना है कि सरकार नई शिक्षक नियमावली लाई है. यह पूरी तरह से गलत है. क्योंकि जो छात्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में पहले से उत्तीर्ण है. वह बीपीएससी की परीक्षा क्यों दे. इन्हीं बात को लेकर आज आरजेडी कार्यालय के सामने हम सभी लोग प्रदर्शन करने में जुटे हैं. आगे बताया कि जब तक नई शिक्षक नियावली वापस नहीं होगी. तब तक हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे. इस नियमावली की वापसी तक पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा. संघ नेता ने बताया कि सरकार हमलोग के साथ अन्याय करने में जुटी है.