समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

16 अप्रैल को सहरसा-फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड परिचालन को लेकर चलाया जाएगा ट्विटर ट्रेंड

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

सहरसा-फारबिसगंज रेलखण्ड जो 15 वर्षों के बाद और दरभंगा-फारबिसगंज रेलखण्ड जो 89 वर्षों के बाद ट्रेन परिचालन के लिए तैयार है। लेकिन अब तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका है। विदित हो कि इस रूट के अंतिम चरण में नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच के आमान परिवर्तन के कार्य का 11 जनवरी 2023 को ही CRS निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद CRS के द्वारा 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति भी दी गयी ।

इस रेलखण्ड पर परिचालन शुरू करने हेतु पूर्व मध्य रेल के द्वारा सहरसा से ललितग्राम व दरभंगा से झंझारपुर तक चलने वाली डेमू का विस्तार फारबिसगंज तक, जोगबनी से सहरसा और जोगबनी से दानापुर के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को उसी समय भेजा गया। जहां लोगों में सहरसा से फारबिसगंज के बीच 15 वर्षों के बाद परिचालन शुरू होने का इंतज़ार है, तो वहीं इससे दरभंगा से फारबिसगंज रेलखण्ड भी 89 वर्षों के बाद जुड़ जाएगा।

new file page 0001 1

सामरिक दृष्टि से दरभंगा से फारबिसगंज के बीच ट्रेन परिचालन शुरू होने से पूर्वोत्तर की दिशा के लिए एक नया मार्ग खुल जाएगा। साथ ही साथ दरभंगा से कटिहार और बंगाल भी सीधे मार्ग से जुड़ जायेगा। नेपाल से सटे इस रेलखण्ड का आपात स्थिति उपयोग किया जा सकता है।

20230408 092815 0000 01

कटिहार DRM ने कहा हमलोगों के तरफ से सभी कार्य पूर्ण, ट्रेन चलाना EC रेलवे का काम :

विगत मंगलवार को फारबिसगंज जंक्शन पर डीआरएम कटिहार का निरीक्षण था। निरीक्षण के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि इस रूट पर ट्रेन चलाना EC रेलवे का काम है। EC रेलवे को हमलोगों ने कनेक्टिविटी दे दी है, हमलोग के तरफ से कार्य पूर्ण है। EC रेलवे के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे बोर्ड से जब अनुमति मिलेगा, परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। लोगों में CRS निरीक्षण के 3 माह बाद भी परिचालन शुरू नहीं होने के वजह से उनका उत्सुकता अब आंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

16 को होगा ट्विटर ट्रेंड अभियान :

रेलवे विभाग के इस सुस्त रवैये के वजह से सेकड़ों युवाओं के द्वारा जोड़-शोर से 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दिन के 1 बजे तक उक्त रेलखण्ड पर अविलंब रेल परिचालन चालू करने के मांग को ले करके ट्विटर ट्रेंडिंग का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसको लेकर युवाओं के द्वारा #रेल_सेवा_चालू_करो के साथ अधिक-से-अधिक ट्वीट करने की अपील की जा रही है। वहीं कार्यक्रम के लिए युवाओं का जनसंपर्क अभियान काफी जोर शोर से चल रहा है और उनको बड़े-बड़े सामाजिक लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

लोगों ने कहा ट्रेन परिचालन न होने के कारण जल्द होगी धरना प्रदर्शन

लोगों ने बताया कि अगर सरकार ट्विटर ट्रेंडिंग अभियान के बाद भी परिचालन शुरू नहीं करवाएगी तो आंदोलन के अगली कड़ी में विभिन्न स्टेशनों पर धरना जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आंदोलन में सुपौल, सहरसा, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, पुर्णिया सहित बिहार के सैकड़ो लोग लगे हुए है।

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230314 WA0036 01

IMG 20221203 WA0074 01

Post 193 scaled

20201015 075150