समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार का पहला क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे युवराज सिंह, खिलाड़ियों को मिलेगा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म

इंडियन क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह शुक्रवार को सीमांचल पहुंचे। उन्होंने इस दौरान एक बड़ा ऐलान किया। वह पूर्णिया में बिहार का पहला क्रिकेट एकेडमी खोलने जा रहे हैं। इसका नाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस या फिर युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी होगा। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए युवराज सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी।

इस एकेडमी के इनॉग्रेशन में युवराज सिंह खुद आएंगे। शुक्रवार की शाम एक दिवसीय दौरे के तहत पूर्णिया पहुंचे क्रिकेट युवराज सिंह ने उस चिह्नित स्थान का भी निरीक्षण कर लिया है, जहां यह एकेडमी स्थापित की जाएगी। ये बिहार का पहला क्रिकेट अकादमी होगा।

IMG 20220723 WA0098

युवराज सिंह ने कहा कि इसमें वे खुद भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। ऐसे प्लेयर्स की परफॉर्मेंस मार्किंग के लिए नेशनल लेवल के विशेषज्ञ और कोच समय -समय पर एकेडमी में प्रशिक्षण और चयन के लिए आएंगे। इसमें खेलने वाले प्लेयर्स को क्रिकेट की बारीकियों के साथ ही क्रिटिकल क्रिकेट के गुर सीखेंगे।

new file page 0001 1

क्रिकेटर युवराज सिंह ने बताया कि उनके क्रिकेट एकेडमी में खेलने वाले प्लेयर्स को स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका दिया जाएगा। देश में समय-समय पर आयोजित क्रिकेट शिविरों में एकेडमी के प्लेयर्स को जाने का मौका मिलेगा। बचपन के अनछुए पहलुओं को साझा करते हुए युवी ने कहा कि जब मैं छोटा था, तो मैंने उस वक्त एक चीज हमेशा गौर किया। वह ये थी कि छोटे शहरों से प्लेयर्स आकर उनके साथ स्ट्रगल करते थे।

Samastipur Town Page Design 01

कहा कि उनके साथ कई तरह की समस्याएं होती थी। इसी को जहन में रखते हुए उन्होंने छोटे शहर से ही अपने एकेडमी की शुरुआत की ठानी। पूर्णिया में एकेडमी की शुरुआत के साथ ही बिहार के बच्चों को क्रिकेट के गुर सीखने के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे यहीं रहकर खुद को निखारेंगे। इससे उनकी पढ़ाई में भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। प्रशिक्षण के साथ ही पढ़ाई भी जारी रखेंगे।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled