बिहार: भीम आर्मी के नेता की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली; इलाके में तनाव
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के पचदमिया गांव में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने गोली उनके पचदमिया गांव स्थित घर पर ही मारी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गोली मारे जाने की सूचना के बाद गांव में भारी फोर्स के साथ थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पहुंचे। करताहां थाने की भी पुलिस बुलाई गई।
बताया जा रहा है कि राकेश पासवान अपने घर के पास खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में गोली लगने के बाद राकेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राकेश को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
राकेश पासवान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीस में जुट गई है। पुलिस की मानें तो भीम आर्मी के जिला संयोजक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। किस कारण से हत्या की गई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
बता दें कि मृत राकेश पासवान इलाके का चर्चित दलित नेता रहा है और राजनीति में भी सक्रिय रहा है। अभी परिजनों और समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश है, लिहाजा लालगंज में उत्पात मचाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात किया जा रहा है।






