अतीक ‘जी’ कहकर घिर गए BJP के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव पर हाल में ही भाजपा ने किया था हमला
यूपी में माफिया अतीक अहमद की हत्या पुलिस कस्टडी में कर दी गयी. अतीक को उसके भाई अशरफ के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. इससे पहले अतीक के बेटे व उमेश पाल हत्याकांड के फरार आरोपित असद और उसके शूटर दोस्त गुलाम का एनकाउंटर किया गया था. इस घटनाक्रम ने बिहार का सियासी पारा भी चढ़ा दिया है. पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने अतीक को जी कहकर संबोधित किया तो भाजपा ने सवाल खड़े किए थे अब सम्राट चौधरी ने भी अतीक को जी कहकर राजद को पलटवार का मौका दिया है.
अब सम्राट चौधरी ने अतीक जी कहा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पत्रकारों के सवाल पर सम्राट ने कहा कि अतीक अहमद जी की हत्या अपराधियों ने की है. न्यायिक जांच की जा रही है, पर दर्द किसको हो रहा है.वहीं जब सम्राट चौधरी ने अतीक अहमद को अतीक जी कहा तो राजद ने इसे मौके के तरह इस्तेमाल किया और इसक वीडियो जारी किया. राजद ने अब भाजपा से ही सवाल कर दिया है. हाल में ही तेजस्वी यादव ने अतीक जी कहा था तो भाजपा ने तेजस्वी को घेरा था. अब खुद बीजेपी उलझ गयी है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ही वही बयान दे दिया जिसपर तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए गए थे.
यूपी में अतीक अहमद की हत्या, बिहार में सियासत गरम
यूपी में अतीक अहमद की हत्या हुई. उसके भाई अशरफ को मार दिया गया. पुलिस कस्टडी में दोनों को मौत के घाट उतारा गया. वहीं दो दिन पहले ही अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर किया गया था. बिहार की सियासत इन घटनाक्रमों से गरमायी हुई है. भाजपा बिहार में योगी मॉडल की बात कर रही है तो महागठबंधन इसे कानून की हत्या करार दे रहा है और भाजपा पर हमलावर है.
तेजस्वी को आरके सिंह ने निशाने पर लिया था
बता दें कि हाल में ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अतीक जी कहा था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने तेजस्वी को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी(अतीक जी) कहते हैं. अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे. जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे. उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है. वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं.




