समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार लगेगा. जिसमें सीएम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और ऑन स्पॉट समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री आज कई विभागों की समस्याओं को सुनेंगे, जिसमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग शामिल है.

सीएस और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे:

जनता दरबार के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. साथ में मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी आला अधिकारी भी जनता दरबार में उपस्थित रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है. इस बार भी सीमित संख्या में ही लोगों को जनता दरबार बुलाया गया है.

IMG 20220723 WA0098

जनता दरबार की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था:

जनता दरबार में उन्हीं लोगों की एंट्री होगी, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा है. साथ में जिन्होंने कोरोना का टीका ले रखा है, उन्हें ही जनता दरबार में आने की अनुमति होगी. कोरोना जांच के बाद ही जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हें जनता दरबार पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार आज भी लगेगा. जनता दरबार में मीडिया के प्रवेश पर ही रोक है लेकिन विभिन्न सोशल साइट के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है. इससे पहले 10 अप्रैल को जनता दरबार लगा था.

new file page 0001 1Samastipur Town Page Design 01

IMG 20230324 WA0187 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230314 WA0036 01IMG 20230109 WA0007Post 193 scaled