बिहार के 10 जिलों में आज हो सकती है बारिश, सुबह से बादल छाए; बिजली और ओले गिरने का भी अलर्ट
बिहार के 10 जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 घंटे के लिए भोजपुर, पटना, औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, सारण में बिजली, हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
बिहार के 26 जिलों में बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। कई जिलों का पारा एक बार फिर से 40 डिग्री के पार जा सकता है।
वहीं, 29 और 30 अप्रैल को फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान 19 जिलों के लिए आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में बक्सर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
29 और 30 अप्रैल को आंधी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 अप्रैल को एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बिहार के 19 जिले पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, रोहतास, बक्सर समेत अन्य जिले शामिल हैं। यहां आंधी, बारिश, तेज हवा, को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में लगातार हो रहा उतार चढ़ाव
तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस साल भी अप्रैल के टेम्परेचर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में हो रही हल्की बूंदाबांदी के कारण सुबह के समय हल्की सिहरन होने लगी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 दिनों की बात करें तो ज्यादातर शहरों का यही हाल रहा है।
वहीं, 20 से 21 अप्रैल तक सूरज आग बरसा रहा था। कई जिलों का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया था। इसके बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तापमान नीचे आ गया। इस संबंध में जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में तापमान का सामान्य से काफी ऊपर जाना अस्वाभाविक है।