लालू-राबड़ी की जमानत पर RJD विधायक बांटने लगे मिठाई, फिर भाजपा नेताओं के साथ हुई नोकझोंक
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भाजपा का दांव उलटा पड़ गया। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिलने की खुशी में राजद विधायकों ने एक-दुसरे को विधानसभा के बाहर मिठाई-लड्डू खिलाए।
हालांकि, भाजपा को राजद की खुशी रास नहीं आई। राजद विधायकों ने आग में घी डालने का काम किया और भाजपा विधायकों को मिठाई खिलाने चले गए, जिसके बाद दोनों पार्टियों के विधायकों के बीच विधानसभा के बाहर हाथापाई हो गई।
विधानसभा के बाहर भाजपा के सभी विधायक अपने दो विधायकों को सस्पेंड किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि राजद विधायक मिठाई बांट रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी भाजपा विधायक यहां थे और हमने उनके लिए (राजद) अंदर जगह छोड़ दी, लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की कर रहे हैं। राजद के विधायकों ने हमें परेशान किया। मैं राज्यपाल से इसकी शिकायत करूंगा।





