लालू, राबड़ी और मीसा भारती को मिली राहत, लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में मिली तीनों को जमानत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेशी के लिए पहुंचे लालू प्रसाद, मीसा भारती और राबड़ी देवी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तीनों को मामले में जमानत दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। बता दें इस केस में तेजस्वी यादव को भी जमानत दिया जा चुका है।
जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी-राजद सांसद मीसा भारती और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि CBI ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की है। https://t.co/lEZFSyOUen
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023