समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तेज प्रताप यादव ने साइकिल चलाते हुए दिया बड़ा सियासी संदेश, जानिए हसनपुर विधायक का ‘सीएम’ वाला प्लान

बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले वो साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे थे । तो हाल ही में साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे थे। इस बीच तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में तो तेज प्रताप यादव साइकिल ही चला रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है. जिसमें गाया जा रहा है कि ‘ई त सीएम होइए, ओसे ऊपरा पीएम होइए हो’. वहीं, तेज प्रताप यादव यादव का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर कमेंट्स की बौछार हो रही है।

तेज प्रताप यादव ने साइकिल से जाते हुए वीडियो के साथ-साथ कैप्शन में एक संदेश भी दिया है। उन्होने लिखा-  ‘रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। वहीं, तेज प्रताप के इस वीडियो के बाद लोग अलग-अलग कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं।

IMG 20221030 WA0004

चुनाव में सीधे सीएम और फिर देश का पीएम

हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया, उसमें वे साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा ह। गाने के बोल में सीएम और पीएम बनने की बात कही जा रही है। गाने के बोल हैं  ‘अरे हमरा जनाता बबुआ जीएम होईहें…अरे ना ना इत डीएम होईहें हो…ए ललना हिंद के सितारा इत सीएम होईहें हो…ओहसे ऊपर पीएम होईहें हो…’ अंत में कहा जाता है कि यह बच्चा जीएम होगा, तब ही दूसरे ने कहा कि डीएम होगा तो तीसरे ने कहा न जीएम होगा न डीएम होगा, इस बार चुनाव में सीधे सीएम होगा। इसके बाद कहा जाता है कि सीएम क्या एक दिन देश का पीएम होगा।

new file page 0001 1

जब सपने में आए थे मुलायम सिंह यादव

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सभी को तब हैरान कर दिया था। जब वह अपने ऑफिस जाने के लिए गाड़ी के बजाए साइकिल से चल दिए थे। और फिर साइकिल से ही वापस आवास पर लौटे थे। इस बीच उन्होने बताया था कि कि रात को उनके सपने में समाजवादी पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव आए थे।  उनसे संवाद के बाद साइकिल से ऑफिस जाने की ठानी। इससे पहले हाल ही में साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे थे। और सभी से साइकिल चलाने की अपील की थी। और कहा कि साइकिल चलाने के बहुत फायदे हैं। पर्यावरण के साथ-साथ आदमी भी फिट रहता है।

IMG 20230217 WA0086

IMG 20230109 WA00071 840x760 120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled