बिहार में अफसर को सरकारी क्वार्टर में ही लूट लिया, सीओ को पत्नी समेत बंधक बनाकर दुस्साहसिक वारदात से सनसनी
बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड परिसर स्थित अंचलाधिकारी आवास में सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने सीओ के घर लूटपाट की। बदमाशों ने सीओ बलिराम प्रसाद व उनकी पत्नी रीता देवी को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार सीओ बलिराम प्रसाद व पत्नी रीता देवी आवास में खाना खाकर बैठे थे। इसी दौरान दो बदमाश दीवार फांद कर अंदर घुस गयेऔर सीओ को कट्टा सटाकर एवं उनकी पत्नी को चाकू के बल पर कब्जे में ले लिया। सीओ की पत्नी ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो थी। बदमाशों ने कान, नाक व गले में पहने जेवर, घर में रखे छह हजार कैश और चार मोबाइल लेकर फरार हो गए। जिसमें सीओ का सरकारी मोबाइल भी शामिल है।
16 सीसीटीवी कैमरे व गार्ड था तैनात;
सीओ की पत्नी ने बताया कि एक बदमाश उनकी ही चुनरी से चेहरा छुपाया था। एक ने मास्क लगाया था। प्रखंड परिसर में करीब 16 सीसीटीवी कैमरे लगे है। जबकि अंचल में गार्ड की भी तैनाती है। फिर भी इतनी बड़ी घटना हो गई। किसी को कुछ नहीं पता चला। वारदात के बाद बदमाशों ने धमकी दी कि किसी को आवाज देकर बुलाओगे तो जान मार देंगे। लूटपाट के दौरान सीओ और उनकी पत्नी अपने ही बेडरूम में बंधक बने रहे। बदमाशों की उम्र 20 से कम लग रही थी।
बदमाशों के जाने के बाद राहगीरों को आवाज देकर खुलवाया गेट
जब बदमाश घर में बंद कर भाग गये तो करीब आधा घंटा बाद सीओ की पत्नी ने सड़क पर जा रहे लोगों को आवाज देकर गेट खुलवाया और दूसरे कमरे में रखे एक मोबाइल से सीओ के प्राइवेट चालक को सूचना दी। घटना की जानकारी बिहपुर थाना को दी गई। सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,दारोगा नवीन कुमार ,विकास कुमार व दिपिका जूही आदि ने पहुंच कर जांच की। देर रात एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार भी आवास पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिये सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। जल्द ही लूटपाट की वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।