समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3590 उम्मीदवार सफल, देखें PDF

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये है. बीपीएससी की ओर से कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी किया गया है. यह परीक्षा कुल 324 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ली गई थी. इस परीक्षा में 3590 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. परीक्षा में करीब 2.57 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे जो बेसब्री के साथ इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

कैटेगरी वाइज सफल उम्मीदवार

  • अनारक्षित कोटी 1631
  • आर्थिक रूप से कमजोर कोटि 331
  • अनुसूचित जाति 487
  • अनुसूचित जनजाति कैटेगरी 52
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग 499
  • पिछड़ा वर्ग कैटेगरी 527

IMG 20220723 WA0098

26 जुलाई को मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 68 वीं मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. जो की बीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को होगी. परिणाम आने के बाद जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. जिसके बाद 11 अगस्त को उसका साक्षात्कार शुरू होगा और नौ अक्तूबर को अंतिम रिजल्ट निकलेगा.

new file page 0001 1

यहां चेक करें रिजल्ट

bpsc.bih.nic.in

onlinebpsc.bihar.gov.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट – https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.

अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और फिर BPSC 68वीं CCE प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

आपका बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

परिणाम चेक कर उसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें कर सुरक्षित रख लें

IMG 20230301 WA0084 01

रिजल्ट पीडीएफ लिंक

BPSC PT Result 2023 रिजल्ट का पीडीएफ डायरेक्ट यहां चेक करें

1 840x760 1IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230314 WA0036 01Post 193 scaled