इन लोगों की फंस सकती PM किसान सम्मान निधि, जानिए क्यों?
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों के खाते की ईकेवाईसी करानी आवश्यक है। इसके लिए कृषि विभाग ने जिले के कई स्थानों पर कैंप आयोजित किए हैं। हालांकि डाक विभाग में स्टाफ की कमी व किसानों की संख्या अधिक होने के कारण किसानों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है। ऐसे में केवाईसी न हो पाने से हजारों लोगों की सम्मान निधि फंस सकती है।
बताते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी सहकारिता विभाग व ग्रामीण बैंक के खाता धारक किसानों के साथ है। एनपीसीआई का अप्रूवल उन्हें नहीं मिल पाया है। विलय वाली बैंकों में खाते अपडेट होते वक्त आधार लिंक न होने के कारण ईकेवाईसी नहीं हो सकी है। ऐसे में किसान घनचक्कर बने हुए हैं। नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि कैंप में कमर्चारियों की संख्या बढ़ाई जाए। तभी समय से किसानों की ईकेवाईसी हो पाएगी।