बिहार: कोबरा को मुंह में डाला, गले में डालकर दिखा रहा था करतब…मौत, कहा- मेरे गुरु जी हैं
बिहार के सिवान में नशे में धुत एक युवक को सांप के साथ करतब दिखाना जानलेवा साबित हो गया. खेल-खेल में ही विषैले सांप ने उसे डस लिया. लोगों के मनोरंजन के लिए युवक कभी जहरीले नाग को मुंह में भर लेता तो कभी कंधे पर लटकाकर घूमता. उसे देखने वाले भी उसकी इस करतूत से खौफ खा रहे थे. युवक नशे में इतना धुत था कि उसे खुद भी अपने किए का अंदाजा नहीं था कि उसकी मौत हो जाएगी. उसकी मौत के बाद अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
नशे में टुन्न था युवक :
युवक की पहचान तितरा हरिजन टोला के रहने वाले इंद्रजीत के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि वो नशे में था और अपने घर के पास ही ईंट हटा रहा था. इसी बीच विषैला सांप फन निकालकर सामने आ गया. कुछ लोगों ने सांप के ऊपर डीजल डाल दिया जिससे वो कुछ देर के लिए सुस्त हो गया. इसी बीच युवक (मृतक) ने उसे पकड़ लिया. उसे अंदाजा ही नहीं था कि वो सांप नहीं मौत को गले पर लपेट रहा है.
खेल-खेल में जहरीले नाग ने डसा:
दरअसल, सिवान में एक युवक ने पहले सांप को पकड़ा, फिर उसके साथ लोगों का मनोरंजन करने लगा. उसका मौत से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो सांप के साथ करतब करते हुए देखा जा सकता है. जिस सांप को युवक अपने गले में लपेटे हुए है वो कोई साधारण सांप नहीं बल्कि इंडियन स्पेक्टिल कोबरा यानी गेहुंअन सांप है. ये सांप दुनिया के जहरीले सांपों में से एक है.
जानलेवा साबित हुआ स्टंट:
डीजल डाले जाने का असर जब कम हुआ तो सांप धीरे-धीरे एक्टिव होने लगा. इसी बीच उसने जमीन पर रखकर उससे जोर-जोर बातें करने लगा. कभी उसके फन को अपने मुंह में डाल लेता तो कभी सीने को उसके फन पर रख देता. सांप अब तक एक्टिव हो चुका था और तभी उसने अपना वार कर दिया. गांव वाले जब तक कुछ समझते काफी देर हो चुकी थी.
जहरीले नाग को ही मुंह में भर लिया:
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने एक दो नहीं बल्कि 3-4 बार उसके फन को मुंह में भर लिया. फिर हुआ वही जिसका सबको डर था. सांप ने मुंह से बाहर निकलते वक्त उसके होंठ पर डस लिया जिससे उसकी तत्काल ही मौत हो गई. ग्रामीण उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.