समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अब बिहार में बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को सीधे ए ग्रेड की सरकारी नौकरी मिलेगी, नीतीश कुमार ने किया NIDJAM का उद्घाटन

बिहार में खेल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब तक ग्रेड 3 में नौकरी मिलती थी, लेकिन अब ग्रेड 1 में सीधी तौर पर नौकरी देंगे। उसमें अब किसी तरह का कोई इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं होगी। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। दुनिया के सबसे बड़े नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) 2023 का उद्घाटन करने के दौरान नीतीश कुमार ने यह घोषणा की। पटना के कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18 वें NIDJAM 2023 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 से 12 फरवरी तक चलेगा।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे। यह पहली बार है जब बिहार इसकी मेजबानी कर रहा है। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 250 से अधिक प्रतिभाशाली एथलेटिक्स शामिल हो रहे हैं, जिन्हें यहां के परफॉर्मेंस के आधार पर ओलंपिक में चयन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

IMG 20220723 WA0098

NIDJAM में चयन की यह है प्रक्रिया 

18वां नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शामिल होने से पहले प्रतिभागी खिलाड़ियों को सबसे पहले जिला स्तर पर आयोजित होने वाले एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सफल होना पड़ता है। बिहार के 38 जिलों और दो पुलिस जिलों से करीब 520 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो NIDJAM में शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता की समाप्ति होने पर अंत में 15 सदस्यीय चयन समिति करीब 250 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करेंगे जिन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय शिविर में ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

new file page 0001 1

यह है NIDJAM का उद्देश्य 

जिला स्तर पर होने वाले 14 और 16 वर्ष से कम उम्र के एथलेटिक्स प्रतिभा चयन खोज प्रतियोगिता में देश भर के जिलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट का लक्ष्य यह है कि देश के कोने कोने से कम उम्र में ही प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाना ताकि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक चैम्पियन के रूप में शामिल हो सकें।

IMG 20230202 WA0154

IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 011 840x760 1Post 193 scaled