बिहार सरकार ने दी राहत : अब अधिक आ रहा है बिजली बिल तो न हो परेशान, राज्य में शुरू होगी जांच
पूरे बिहार में लोग यदि किसी चीज़ को लेकर सबसे अधिक परेशान हैं तो यह है अचानक से बढ़ता हुआ बिजली बिल, लेकिन अब जल्द ही उनकी यह परेशानी दूर होने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसको लेकर सरकार के तरफ से मुख्य सचिव तक को जरूरी दिशा- निर्देश दिया गया है।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री राज्य में बिजली बिल अधिक आने की समस्यों को सुनकर काफी परेशान है। सीएम का जनता दरबार हो या फिर हाल में चल रही समाधान यात्रा हर जगह उनको एक ही समस्या बार – बार सुननी पड़ रही है।अब इन शिकायतों से परेशान सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने अब इस पुरे मामले को लेकर मुख्य सचिव को अपने तरीके से जांच करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि, अब मुझे कहीं भी इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत सुनने में नहीं आनी चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा क़ि, अभी जब मैं समाधान यात्रा पर निकला हुआ हूं तो सबसे अधिक शिकायत बिजली का जो बिल है, उसको लेकर है। लोगों का कहना है कि, उनके उपयोग से अधिक का बिल दिया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है और बर्दाश्त करने लायक नहीं है। अब इसको लेकर हमने सभी जिलों के जिला अधिकारी और मुख्य सचिव से लेकर एक-एक अधिकारी को कह दिया है कि, इसका जल्द से जल्द समाधान करें। सबको कहा कि पूरे तौर पर देखिए तो क्यों इस तरह का बिजली बिल आ रहा है।
आपको बताते चलें कि, पिछले कई महीनों से मुख्यमंत्री को एक ही शिकायत सुनने को मिल रही है। सीएम यदि खुद जनता दरबार भी लगा रहे हैं तो उन्हें सबसे अधिक शिकायत इसी विभाग से जुड़ीं हुई सामने आई है। जिसके बाद सीएम ने कई बार अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। लेकिन, इसका असर देखने को नहीं मिल रहा था। जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच मुख्य सचिव को अपने सिरे से करने को कहा है।