बिहार: 6 माह में तीसरी बार हुई 20 साल की लड़की की शादी, गांववालों ने एक न सुनी, जबरन लगवा दिए सात फेरे
बिहार में शादी-ब्याह के अजब-गजब किस्से सामने आते रह रहे हैं, लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। 20 साल की महिला की छह महीने के अंदर तीन शादियां हो गईं। दो शादियों में अगुआ की भूमिका निभाने वाला उसका तीसरा पति बना। बना क्या, लोगों ने पकड़-धकड़ कर बना दिया।
छह महीने में तीसरी बार मांग भराई गई
बेगूसराय के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी गांव से यह मामला सामने आया है। शादीशुदा आरती से मिलने पहुंचे युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने दोनों की शादी सोमवार की सुबह गांव के ही शिव मंदिर में करवा दी। इस शादी में गांव के ही लोगों ने वर-वधू पक्ष की भूमिका निभाई। इस जबरिया शादी की दुल्हन महज 20 साल की है और यह शादी इसलिए अनोखी है कि छह महीने में ही उसकी मांग में तीसरे युवक ने सिंदूर भरा है।
बेगूसराय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख पंचायत की आरती की पहली शादी छह महीने पहले वीरपुर थाना क्षेत्र के टांरी गांव में हुई थी। इस शादी में बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी अशर्फी महतो के 24 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार ने अगुआ की भूमिका निभाई थी।
दूसरा पति गया दिल्ली तो तीसरा पहुंचा मिलने
युवती के मायके से पूर्व की रिश्तेदारी का फायदा उठाते हुए सिंटू कुमार ने शादीशुदा आरती को परेशान बता दूसरी शादी कुछ दिनों बाद अपने गांव के नीतीश कुमार से करवा दी। बाद में युवती के पिता ने मुफस्सिल थाना में सिंटू समेत अन्य लोगों के खिलाफ बहला-फुसलाकर लड़की भगा ले जाने का मामला दर्ज करवा दिया था। इधर आरती की दूसरी शादी के बाद सिंटू का आना-जाना नीतीश के घर होने लगा। दोनों इतने करीब आ गए कि नीतीश कुछ-कुछ समझते हुए धीरे से पिछले हफ्ते मजदूरी के नाम पर दिल्ली चला गया। नीतीश उधर गया और इधर रविवार की देर रात्रि आरती से मिलने सिंटू उसके घर पहुंच गया। इस बार ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर अगली सुबह आरती और सिंटू की शादी गांव के शिव मंदिर परिसर में करवा दी गई।




