राकेश टिकैत बक्सर पहुंचे, नीतीश सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम; मांगें नहीं मानी तो प्लांट पर चलेगा ट्रैक्टर
बिहार के बक्सर जिले में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा कि सरकार और प्रशासन चौसा में निर्माणाधीन पावर प्लांट के लिए जमीन देने वाले किसानों पर ज़ुल्म ढाना बंद करे। अधिग्रहित की जा रही जमीन का उचित मुआवजा नये भूमि अधिग्रहण कानून के तहत देना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने सरकार को एक माह का समय दिया।
बनारपुर गांव के खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राकैत टिकैत ने कहा कि एक माह के भीतर यदि बातचीत के माध्यम से सरकार किसानों की मांगों पर समझौता नहीं करती है तो वे 20 फरवरी के बाद एक बार फिर बिहार में आकर पूरे राज्य में आंदोलन को तेज करेंगे तथा ट्रैक्टर रैली के माध्यम से पूरे बिहार के किसानों की समस्या को उठाएंगे।
उन्होंने किसानों से कहा कि वे हिम्मत ना हारें और आगामी 26 जनवरी को बनारपुर गांव से तिरंगा झंडा के साथ ट्रैक्टर रैली निकाल कर अपने आंदोलन को जारी रखें। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर रैली निकालने वाले किसानों के सामने आने की हिम्मत भी नहीं करें। ट्रैक्टर ही किसानों का सबसे बड़ा हथियार होता है। समस्या का समाधान नहीं होने पर यह ट्रैक्टर बाद में प्लांट में भी चलाया जाएगा और महिलाएं हल भी चलाएगी।
टिकैत ने कहा कि यदि सरकार किसानों की समस्या का समाधान नहीं करेगी तो कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा और सभी का इलाज किया जाएगा और देश में जहां-जहां प्लांट है, वहां पर भी आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लिए कम दर पर जमीन का अधिग्रहण कर सरकार लोगों को तबाह कर रही है। एक साज़िश के तहत बिहार के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं। बिहार के लोगों को अब मजदूर नहीं बनने दिया जाएगा। इसके लिए बिहार मुक्ति अभियान भी चलाया जाएगा।